अक्षय तृतीया कब है? पूरे समय रहेगा अबूझ मुहूर्त, बनेंगे 3 शुभ योग, जानें तारीख, सोना खरीद का समय…

अक्षय तृतीया का पावन पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होता है. अक्षय तृतीया को अखा तीज भी कहते हैं. अक्षय तृतीया को पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है, इस दिन कोई शुभ कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है. आप शादी, सगाई, गृह प्रवेश, मुंडन, नए काम का शुभारंभ आदि कर सकते हैं. इस साल अक्षय तृतीया के दिन 3 शुभ योग भी बन रहे हैं, जो कि शुभ फलदायी हैं. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, वाहन, मकान आदि खरीदना भी उन्नतिकारक होता है
अक्षय तृतीया क्या है?
डॉ. भार्गव के अनुसार, अक्षय तृतीया एक अतिपावन दिन है, जिस दिन आप कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं. आपके उस कार्य के फल में कभी कोई कमी नहीं होगी, वह अक्षय रहेगा. अक्षय तृतीया का अर्थ है कि वह तृतीया तिथि, जिसका कभी क्षय न हो, जो कभी नष्ट न हो. इस वजह से अक्षय तृतीया के दिन लोग शुभ कार्य करते हैं, सोना, चांदी, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करते हैं, ताकि संचित की गई धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी हो, उसमें कोई कमी न आए. वह अक्षय रहे.
अक्षय तृतीया 2025 तारीख
पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया के लिए आवश्यक वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 29 अप्रैल दिन मंगलवार को शाम 5 बजकर 31 मिनट प्रारंभ होगी. यह तिथि 30 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक मान्य है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।
3 शुभ योग में अक्षय तृतीया 2025
इस साल अक्षय तृतीया के दिन 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. अक्षय तृतीया पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शोभन योग बनेंगे. उस दिन शोभन योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 12 बजकर 2 मिनट तक है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा, जबकि रवि योग शाम में 04:18 पी एम से अगले दिन 1 मई को प्रात: 05:40 ए एम तक रहेगा.
