अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,8 नक्सली ढ़ेर ,एक जवान शहीद…
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक जवान की मौत हो गई है ,वही दो घायल है। यह मुठभेड़ सोमवार की सुबह हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
नारायणपुर जिले के माड़ में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन के बल संयुक्त अभियान में शामिल हैं।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली।इस सूचना के आधार पर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), छत्तीसगढ़ पुलिस और विशेष कार्यबल (STF) की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।