Categories

February 8, 2025

आखिर कौन है यह बला की खूबसूरत पाकिस्तानी क्रिकेटर, जिसने 3 वर्ड में बाबर सेना की लगा दी लंका!

Spread the love

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत के खिलाफ हार के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसी हार हुई है कि उसके पास मुंह छिपाने तक की जगह नहीं मिल रही है। एक ओर पूर्व क्रिकेटर हाथ थोकर पीछे पड़े हुए हैं तो दूसरी ओर फैंस पानी पी-पीकर गाली दे रहे हैं। कुल मिलाकर बाबर आजम की सेना बैकफुट पर है। पुरुष क्रिकेटर तो पीछे पड़े ही थे दूसरी ओर एक पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर ने तस्वीर पोस्ट की और 3 ऐसे वर्ड लिखे, जो सीधे-सीधे बाबर आजम की टीम की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी हैं।

पाकिस्तान की खूबसूरत क्रिकेटरों में से एक कायनात इम्तियाज ने लिखा- विजुअलाइज करें, फोकस करें और एक्जिक्यूट करें (Visualise – Focus – Execute)। इसके बाद तो लोगों ने पुरुष क्रिकेट टीम को कोसना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- बाबर आजम की टीम को भी समझा दीजिए कुछ। एक महिला यूजर ने लिखा- आप दोषारोपण (पाकिस्तान पुरुष टीम को टारगेट करते हुए) भूल गईं।

कायनात की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी हर तस्वीर पर भारत से जरूर कॉमेंट्स होते हैं। इस पर भी लोगों ने रिप्लाय किया है। एक यूजर ने लिखा- सीमा पार जाने का रास्ता खोला जाए। दूसरे यूजर ने उनसे पूछा कि क्या आप इंस्टाग्राम पर भी हैं।

एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर आप मॉडलिंग में जातीं तो अच्छा पैसा कमातीं। यही नहीं, वह काफी मशहूर भी हो सकती हैं। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं हैं उनके लिए। बता दें कि पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 23 अक्टूबर को 4 विकेट से हराया था। रोमांचक हार के बाद पाकिस्तान टीम की आलोचनाओं का दौर शुरू हुआ तो जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद चरम पर पहुंच गया। अब भी उसकी आलोचनाओं के वीडियोज शेयर हो रहे हैं।

T20 World Cup: बाप तो बाप ही होता है… वीरेंद्र सहवाग से भिड़ रहा था पाकिस्तानी, मुल्तान के सुल्तान ने दिखाई औकातगधे को बाप बनाना पड़ता है… शोएब मलिक का नाम लेकर वसीम अकरम ने बाबर आजम को खूब धोयाT20 World Cup: उनको अंग्रेजी आती है, उनके टैटू-गर्लफ्रेंड भी हैं और हमारे लौंडे… हार पर पाकिस्तानी का दर्द सुनिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

जनशक्ति सर्वोपरि’, दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन…

चुनाव आयोग के रुझानों में भाजपा को बहुमत, ‘आप’ को बड़ा नुकसान,BJP-41,AAP-28 सीटों पर आगे…

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आज, सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हुई शुरू…

दिल्ली चुनाव : एग्जिट पोल में दिल्ली में ‘मोदी मैजिक’, सरकार बनाने से चूके केजरीवाल !