Categories

March 18, 2025

आधी रात को अरुण भद्रा का युवक से विवाद , मारपीट के आरोप में युवक को जेल भिजवाया

Spread the love

रायपुर

कांग्रेस के एक नेता और कथित सामजसेवी जुड़े अरुण भद्रा एक बार फिर विवादों में उलझते नज़र आ रहे हैं। दरअसल दो दिन पहले रात को एक युवक से उलझ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रमन मंदिर वार्ड में ट्रैफिक जाम की स्थिति में भद्रा एक युवक से उलझ गए। दोनों के बीच विवाद हो ही रहा था कि भद्रा ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली -गलौझ शुरू कर दी। गाली सुनकर युवक ने भी जवाबी गाली दी , जिससे भद्रा भड़क गए और मारपीट पर उतारू हो गए। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हाथ साफ किया। बाद में मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद मारपीट तो बंद हो गई लेकिन भद्रा ने इसकी शिकायक गंज थाने में कर दी। उक्त युवक पर केस दर्ज करने भद्रा ने मीडिया और अपनी पहुंच का सहारा लिया। युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए उसपर एफआईआर दर्ज करवा दी। युवक और उसके परिजनों ने भी भद्रा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करने शिकायत दी , लेकिन ऐसा आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

भद्रा ने आधी रात को महिला सामाजिक कार्यकर्ता से की अभद्र बातचीत , ऑडियो वायरल

अभी युवक से मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था और भद्रा ने फिर एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता महुआ मजूमदार से फोन पर गाली गलौझ किया। इस बातचीत का ऑडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। महुआ मजूमदार बंगाली समाज कालीबाड़ी से भी जुडी हैं। वायरल ऑडियो में भद्रा महुआ से धमकी भरे लहजे में बात कर रहे हैं। वे बार बार गाली का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। हालाँकि महुआ द्वारा अभद्र बातचीत न करने के लिए इस ऑडियो में भद्रा से बार बार अनुरोध किया जा रहा है। लेकिन भद्रा लगातार अपशब्दों का प्रयोग करते जा रहे हैं। आख़िरकार महिला फोन काट देती है।
सुनिए वायरल वीडिओ को –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

सुनीता विलियम्स को लेकर धरती के लिए रवाना हुआ स्पेसएक्स का कैप्सूल, जानें कहां होगी लैंडिग…

संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए…

रायपुर में आईटीबीपी के कांस्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, मौके पर गई जान…

रायपुर MIC मेंबर की घोषणा… लिस्ट में 4 महिलाएं, 10 पुरुषः दीपक को लोककर्म, गायत्री चंद्राकर को स्वास्थ्य, मेयर बोलीं- सभी मिलकर करेंगे विकास…