Categories

February 8, 2025

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से बड़ा हादसा: 5 मजदूरों को बचाया गया, राहत कार्य जारी…

Spread the love

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान लेंटर गिरने से कई मजदूर उसके मलबे में दब गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला।

मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम कर रहा है. अभी तक 6 मजदूरों को निकाला गया है. जबकि अन्य दबे मजदूरों को जेसीबी की मदद से निकाले जाने का काम जारी है. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद हैं. वहीं मलबे के नीचे दबने से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं.

राहत और बचाव कार्य जारी

मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कई मजदूर मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण काम के दौरान ये हादसा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंचे राहत और बचाव कार्य की टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य में जुट गई. मलबे में दबे लोगों को जल्दी से बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है जिससे लोगों को जल्दी से बाहर निकाला जा सके. वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

जनशक्ति सर्वोपरि’, दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन…

चुनाव आयोग के रुझानों में भाजपा को बहुमत, ‘आप’ को बड़ा नुकसान,BJP-41,AAP-28 सीटों पर आगे…

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आज, सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हुई शुरू…

दिल्ली चुनाव : एग्जिट पोल में दिल्ली में ‘मोदी मैजिक’, सरकार बनाने से चूके केजरीवाल !