जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा आयोजित, दिव्यांग फैशन और टैलेंट शो का भव्य आयोजन – डॉ. ज़ुनूबिया अली सम्मानित

रायपुर: समाज में एक नई रोशनी और प्रेरणा की मिसाल पेश करने के उद्देश्य से, जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा एक अनोखा और भव्य कार्यक्रम “दिव्य हीरोज 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष फैशन और टैलेंट शो दिव्यांगजनों के हुनर और आत्मविश्वास को मंच प्रदान करने के लिए समर्पित है।
इस आयोजन में दिव्यांग प्रतिभागी अपनी कला, टैलेंट और फैशन के जलवे से मंच पर अपनी खास पहचान बनाएंगे। इस शो का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज में समान अवसर और सम्मान दिलाना है, साथ ही उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना है।
आयोजकों का उद्देश्य:
इस गरिमामयी आयोजन में मॉडर्न एजुकेशन सिस्टम एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका डॉ. ज़ुनूबिया अली को दिव्यांगजनों को पिछले तीन वर्षों से मुफ्त कौशल शिक्षा प्रदान करने के लिए रायपुर की प्रथम नागरिक श्री मीनल चौबे द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ. ज़ुनूबिया अली ने अपने संबोधन में कहा, “दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल शिक्षा बेहद आवश्यक है। हमारा प्रयास है कि वे अपनी प्रतिभा से समाज में एक नई पहचान बना सकें।”
कार्यक्रम में समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल दिव्यांगजनों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दी।