Categories

March 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे पेरिस, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात…

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। जहां वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का विमान पेरिस के ओरली एयरपोर्ट पर उतरा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा था, “अगले कुछ दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा। फ्रांस में, मैं एआई एक्शन समिट में हिस्सा लूंगा, जहां भारत सह-अध्यक्ष है। मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करूंगा। हम वहां वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे।”

विदेश मंत्रालय ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत करेंगे और साथ मिलकर वे भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और भी मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे।”

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मार्सिले में माजर्गेस युद्ध कब्रिस्तान में विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जो फ्रांस के साथ भारत के स्थायी संबंधों को रेखांकित करता है।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका भी जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, “वाशिंगटन डीसी में, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं। यह यात्रा भारत-अमेरिका की दोस्ती को मजबूत करेगी और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देगी। मुझे प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ उनके पहले कार्यकाल के दौरान काम करना अच्छी तरह याद है। मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत उस समय की गई चर्चाओं पर आधारित होगी।”

बता दें कि यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे। शाम को राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से एलिसी पैलेस में सरकार और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में आयोजित डिनर में शामिल होंगे।

डिनर में तकनीकी क्षेत्र के कई सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

सुनीता विलियम्स को लेकर धरती के लिए रवाना हुआ स्पेसएक्स का कैप्सूल, जानें कहां होगी लैंडिग…

संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए…

रायपुर में आईटीबीपी के कांस्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, मौके पर गई जान…

रायपुर MIC मेंबर की घोषणा… लिस्ट में 4 महिलाएं, 10 पुरुषः दीपक को लोककर्म, गायत्री चंद्राकर को स्वास्थ्य, मेयर बोलीं- सभी मिलकर करेंगे विकास…