स्पोर्ट्स

‘मुख्यमंत्री जी, क्या मैं पाकिस्तान से हूं, कब मिलेगा अधिकार…’, पद्म श्री से सम्मानित पहलवान का छलका दर्द

नई दिल्ली
हरियाणा के पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से राज्य के बधिर खिलाड़ियों को पैरा-एथलीट के रूप में मान्यता देने की मांग की है। इसको लेकर पहलवान वीरेंद्र सिंह ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट में दावा किया है कि जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे तो उन्होंने इंसाफ का भरोसा दिलाया था। लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा था कि 2016 और 2017 में गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार ने 8 करोड़ की घोषणा की थीं लेकिन वो मिला नहीं है।
 
पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने ट्वीट कर कहा, ''माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी क्या मैं पाकिस्तान से हूं, कब बनेगी कमेटी, कब मिलेंगे समान अधिकार। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब मैं आपसे मिला, आपने ही कहा था हम आपके साथ अन्याय नही होने देंगे, अब आप ही देख लो!'' अपने एक अन्य ट्वीट में पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने कहा, वर्ष 2016 और 2017 में गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार ने 8 करोड़ की घोषणा की थीं, और A ग्रेड की नौकरी, मिला क्या जो आपने देख लिया है। वर्ष 2015 में जूनियर कोच लगाया था, और आज भी जूनियर कोच हूं, शायद इसलिए मैं सुन-बोल नहीं सकता.?''
 
अपने एक अन्य ट्वीट में पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने कहा, ''माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी, काफी टाइम बाद भी कमेटी गठित नहीं हुई है, और हमारा डेफ ओलम्पिक बहुत नजदीक है, हम तो मेहनत कर सकते है, पैरा के समान अधिकार देना आपका काम! हम इंतजार में हैं।''

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post