विपक्ष की नारेबाजी के बीच वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश…

राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट पेश किए जाने के दौरान विपक्षी दलों ने जोरदार नारेबाजी की और सरकार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।जेपीसी सदस्य मेधा कुलकर्णी ने यह रिपोर्ट पेश की है. विपक्ष का कहना है कि, रिपोर्ट में हमारे डिसेंट नोट को नहीं रखा गया.
JPC की इस रिपोर्ट को संसद में पेश करने के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। विपक्षी सांसदों ने सरकार पर वक्फ संपत्तियों से जुड़ी प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगाया, जबकि सत्तारूढ़ दल ने इसे पारदर्शिता और सुधार का कदम बताया।