अनुभूति कार्यक्रम में 78 छात्राओं ने वन विहार की गतिविधियों को देखा
भोपाल
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में "अनुभूति'' कार्यक्रम में महिला वर्ग के लिये प्रशिक्षण-सह-जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शासकीय कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास और नवीन कन्या विद्यालय की 78 छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ छात्रावास की वार्डन सहित 3 स्टॉफ ने भी शिविर में शिरकत की। अगला शिविर इसी स्थान पर 18 जनवरी को आयोजित होगा।
वन विहार में चौथे शिविर में मास्टर ट्रेनर ए.के. खरे, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक एवं डॉ. एस.आर. वाघमारे ने छात्राओं को वन और वन्य-प्राणियों की अहम जानकारी से अवगत कराया। कैम्प का संचालन सहायक संचालक वन विहार ए.के. जैन ने किया। वन्य-प्राणियों को रेस्क्यू किये जाने की प्रक्रियाओं की जानकारी रेस्क्यू वाहन के माध्यम से दी गई। संचालक वन विहार एच.सी. गुप्ता ने शिविर में आई छात्राओं को शपथ दिलाई और पुरस्कार वितरित किये।