छत्तीसगढ़

आशीष को मिला एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड

रायपुर

लेखक व संस्कृति कर्मी आशीष राज सिंघानिया को कला, संस्कृति, संगीत व साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे उनके निरन्तर उल्लेखनीय कार्यों के लिए रामूजी एंड कंपनी द्वारा बिलासपुर के एक पाँच सितारा होटल में एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व उद्योगपति सुनील रामदास के हाथों प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि विगत एक दशक से श्री साईनाथ फाउंडेशन व आशीष प्रदेश व देश में कला, संस्कृति, संगीत, साहित्य, नाट्य व नृत्य जैसे विधाओं से जुड़े उत्कृष्ट आयोजनों के लिए जाने जाते हैं। प्रदेश-देश की नई प्रतिभाओं को मंच मुहैया करवाने व वरिष्ठ व लब्धप्रतिष्ठित कलाकारों की प्रस्तुतियों से आम जनता को रूबरू करवाने के उद्देश्य से शुरू किए गए जुरमिल, कलमकार की खोज, रंग संगीत, रायपुर रंग महोत्सव, रंग ओ अदब, कवितावली, जश्न ए जबाँ जैसे तमाम आयोजनों ने आज पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है।

Related Articles

Back to top button

Latest News

Latest Post