राज्य

बाहुबली अतीक को मिला ओवैसी का साथ, पत्‍नी शाहिस्‍ता परवीन प्रयागराज की इस सीट से होंगी AIMIM उम्‍मीदवार

 प्रयागराज  

जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद को यूपी विधानसभा चुनाव में अपने परिवार की दावेदारी पेश करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी का साथ मिल गया है। अतीक की पत्‍नी शाहिस्‍ता परवीन प्रयागराज शहर पश्चिमी सीट से आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की उम्‍मीदवार होंगी। इसकी जानकारी एआईएमआईएम के प्रयागराज मंडल के प्रवक्‍ता अफसर महमूद ने मीडिया को दी है।

प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से अतीक अहमद का पुराना नाता है। पांच बार के विधायक रहे अतीक इस सीट से निर्वाचित हुए थे। अतीक फूलपुर सीट से सांसद भी रहे। अतीक के अहमदाबाद जेल जाने के बाद शाहिस्‍ता परवीन ने एआईएमआईएम ज्‍वाइन की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि बाहुबली अतीक खुद या उनके परिवार का कोई सदस्‍य इस सीट से चुनावी मैदान में उतर सकता है। आखिरकार अब उनकी पत्‍नी शाहिस्‍ता परवीन इस सीट से एआईएमआईएम की उम्‍मीदवार होने जा रही हैं।

शाहिस्‍ता परवीन के इस सीट पर उम्‍मीदवार होने से कांटे की टक्‍कर होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। बाहुबली अतीक अहमद खुद किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है। चर्चा है कि अतीक ने प्रयागराज की तीन सीटों, शहर पश्चिमी, दक्षिणी और फाफामऊ पर चुनाव लड़ने की सहमति मांगी थी। शहर पश्चिमी सीट पर उनकी पत्‍नी का टिकट तय हो जाने के बाद अब अतीक और उनके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के चुनाव लड़ने को लेकर कयासबाजी तेज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post