BJP सांसद दीया कुमारी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, नामांकन के दौरान तथ्य छुपाने का आरोप
जयपुर
राजस्थान के राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी मुश्किलों में घिर गई हैं। उन पर शपथ पत्र में जानकारी छुपाने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। याचिकाकर्ता जितेंद्र कुमार खटीक का आरोप है कि दीया कुमारी ने अपने शपथ पत्र में गलत जानकारी पेश की। जयपुर के पारिवारिक न्यायालय ने उन्हें बच्चों की कस्टडी सौंप रखी है, यह बात उन्होंने शपथ पत्र में छुपाई है। इसके अलावा वोटर लिस्ट व टिकट में उनके नाम अलग-अलग हैं। याचिकाकर्ता ने उनका नामांकन निरस्त करने की मांग की है।
11 मार्च तक पुलिस से रिपोर्ट तलब
मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने पुलिस को जांच पूरी करके 11 मार्च तक जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने जांच पूरी करके रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। याचिकाकर्ता कहा कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में दीया कुमारी के खिलाफ जांच सामने आते ही नियमानुसार उनका निर्वाचन निस्तर हो जाएगा।