Categories

March 23, 2025

बीएमसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया- घबराने की कोई बात नहीं, मुंबई में नियंत्रण में कोरोना

Spread the love

मुंबई
कोरोना महामारी के बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने आज यानी 19 जनवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि 10 दिनों के भीतर सकारात्मक मामलों की संख्या करीब 20,000 से घटकर मंगलवार को 7,000 हो गई है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि नागरिक निकाय कोविड की दूसरी लहर के दौरान दायर एक जनहित याचिका का जवाब दे रहा था जिसमें याचिकाकर्ता ने महाराष्ट्र में कोविड -19 उपचार के अनुचित प्रबंधन का आरोप लगाया था।

अदालत ने अब राज्य सरकार को 25 जनवरी तक राज्य भर में कोविड की स्थिति के बारे में अपडेट करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति मकरंद कार्णिक की खंडपीठ ने स्नेहा मरजादी द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। खंडपीठ ने बीएमसी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सखारे को सूचित किया कि अदालत के 10 जनवरी के निर्देश के बाद इसे कोविड की तैयारियों पर अद्यतन करने के लिए एक नोट शहर में कोविड सकारात्मक मामलों की संख्या पर तैयार किया गया था। सखारे ने नोट का हवाला देते हुए कहा कि टीकाकरण, बिस्तर और एम्बुलेंस प्रबंधन, ऑक्सीजन की आपूर्ति आदि के संबंध में पर्याप्त उपाय किए गए हैं। सखारे ने नोट का जिक्र करते हुए कहा, "हालांकि 6 से 9 जनवरी के बीच सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे इतनी गिरावट आई कि 18 जनवरी को सकारात्मक मामलों की संख्या 7000 हो गई।"

पीठ को बताया गया कि 15 जनवरी तक कुल 84 352 सक्रिय कोविड -19 मामलों में से 7 प्रतिशत मरीज अस्पताल में भर्ती थे, 3% ऑक्सीजन बेड पर, 1% आईसीयू में और उनमें से 0.7 प्रतिशत वेंटिलेटर पर थे। सखारे ने कहा कि बीएमसी महामारी की तीसरी लहर को रोकने और सकारात्मक परीक्षण करने वाले रोगियों की देखभाल के लिए उचित कदम उठा रही है। मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए सखारे ने कहा कि स्थिति बीएमसी के नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है।  वहीं, अदालत ने सरकारी वकील को राज्य भर की स्थिति के बारे में बीएमसी द्वारा तैयार एक नोट तैयार करने और 25 जनवरी तक जमा करने और जनहित याचिका की सुनवाई 27 जनवरी तक करने का निर्देश दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

बीजापुर मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे 20 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलो को फिर मिली बड़ी सफलता….

जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा आयोजित, दिव्यांग फैशन और टैलेंट शो का भव्य आयोजन – डॉ. ज़ुनूबिया अली सम्मानित

सुनीता विलियम्स को लेकर धरती के लिए रवाना हुआ स्पेसएक्स का कैप्सूल, जानें कहां होगी लैंडिग…

संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए…