स्पोर्ट्स

बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे बोले- ऋषभ पंत ने बैटिंग के लिए मुश्किल कंडीशन में दिखाई समझदारी

केपटाउन
भारत के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने कहा है  कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने बहुत ही समझदारी के साथ बल्लेबाजी की और टीम के जीतने के लिए एक शानदार मौका बनाया। तेजतर्रार विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत के नॉटआउट शतक की मदद से भारत ने गुरुवार को तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय मिडिल ऑर्डर के दोनों अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए एक और बुरा दिन रहा और टीम ने एक समय अपने आप को मुश्किल स्थिति में पाया। कप्तान विराट कोहली कोहली और पंत ने हालांकि पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने 94 रन की साझेदारी बनाई। कोहली के 29 रन पर आउट होने के बाद पंत ने दूसरी छोर से रन बनाने का क्रम जारी रखा। बॉलिंग कोच महाम्ब्रे ने कहा, 'उस वक्त एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और स्थिति को भांपते हुए पंत और कोहली ने एक बड़ी साझेदारी बनाई। पंत ने बहुत ही समझदारी के साथ बल्लेबाजी की। जब कोहली आउट हो गए तो पंत ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।' महाम्ब्रे ने कहा, 'पंत ने हमें यहां से जीत के लिए शानदार मौका दिया है। यह उनकी शानदार पारी थी। पंत ने महत्वपूर्ण समय में रन बनाए। जिस समय बल्लेबाजी करना आसान नहीं थी उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी की।'

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो कर दो विकेट पर 101 रन बना लिए थे।  एक समय, डीन एल्गर (30) और कीगन पीटरसन (नॉटआउट 48) खतरनाक तरीके से बल्लेजबाजी कर रहे थे जो भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकता था। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ी मछली एल्गर को आउट करने से पहले दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। म्हाम्ब्रे ने कहा, 'एक समय यह दक्षिण अफ्रीका के दोनों बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल हो रहा था। शुक्र है कि हमने विकेट लिया।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post