छत्तीसगढ़

बीएसपी ने बढाई कोविड टेस्ट की सुविधा

भिलाई
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने भिलाई बिरादरी के जीवन रक्षा हेतु कोविड टेस्टिंग पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है। जहां कोविड टेस्टिंग की सुविधा को बढ़ाते हुए बीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल में भी 15 जनवरी से नया टेस्टिंग केन्द्र प्रारंभ किया गया है।

विदित हो कि संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जेएलएन अस्पताल व अनुसंधान केन्द्र में कोविड संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके तहत बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में चेस्ट वार्ड एरिया में कोरोना टेस्टिंग की जा रही है।

बीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल में  15 जनवरी से कोविड टेस्टिंग प्रारंभ किया गया है जिसके तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) तथा ट्रू-नॉट टेस्ट किये जायेंगे। आज इस सेक्टर-1 के इस केन्द्र में 5 मरीजों का जांच किया गया। यह टेस्टिंग केन्द्र सोमवार से शनिवार, समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post