छेरछेरा – पुन्नी आज, धान व चांवल करेंगे दान
रायपुर
छत्तीसगढ़ का लोकपर्व छेरछरा – पुन्नी हैं और इस दौरान बच्चों की टोलिया घर-घर में जाकर छेरछेरा, माई कोठी के धान ल हेरते हेरा की आवाज लगाकर धान व चांवल मांगे और लोग सहज इन टोलियों को अन्नदान करेंगे। शहर में जहां चावल का दान किया जाएगा तो वहीं गांवों में धान इन बच्चों को मिलेगा। गांवों में ग्रामीणजन अपने घरों के ईष्ट देव की पूजा करेंगे वहीं मीठा चीला, गुलगुला भजिया समेत अन्य पारंपरिक व्यंजन भी बनाए जाएंगे।