डीकेएस अस्पताल से कम्प्यूटर, स्टेशनरी व नगदी पार
रायपुर
शास्त्री चौक में स्थित सुपर वाईजर डीकेएस अस्पताल के रेडियो लाजी विभाग से अज्ञात चोर ने हाथ साफ करते हुए वहां से कम्प्यूटर, स्टेशनी सामान व नगदी 6000 रुपए लेकर चंपत हो गया। इससे राज्य सरकार को 28,000 रुपए की हानि हुई है। डीकेएस अस्पताल में कार्यरत राकेश नेताम ने इसकी शिकायत गोलबाजार थाने में की है। फिलहाल गोलबाजार पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी की रात को 7 बजे राकेश नेताम सुपर वाईजर डीकेएस अस्पताल के रेडियो लाजी विभाग में अपना काम खत्म कर वहां से चले गए। इसके बाद दूसरे दिन पहुंचे तो विभाग में रखे कम्प्यूटर, स्टेशनी सामान व नगदी 6000 रुपए गायब थे। उन्होंने तत्काल अन्य स्टाफ से इस बारे में पूछताछ किया लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी गोलबाजार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू की लेकिन अभी तक अज्ञात चोर के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। राकेश ने बताया कि चोरी हुए सामान और नगदी मिलकर कुल जानकारी 28,000 रुपए की हानि डीकेएस अस्पताल प्रबंधन और राज्य सरकार को हुई है। फिलहाल पुलिस राकेश द्वारा बताए समय के अनुसार डीकेएस में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।