कांग्रेस हाईकमान ने यूपी चुनाव में पायलट को दी अहम जिम्मेदारी, गुर्जरों को साधने की कवायद
जयपुर
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट उत्तरप्रदेश के सियासी रण में उतरेंगे। कांग्रेस आलाकमान ने यूपी चुनाव में पायलट को अहम जिम्मेदारी दी है। पायलट 19 जनवरी को यूपी के दौर पर रहेंगे। पायलट पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रेस काॅन्फ्रेंस करेंगे। सचिन पायलट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। पायलट वाराणासी के होटल रेजीडेंसी में 2 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। प्रेस वार्ता में पायलट यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बात रखेंगे। कांग्रेस हाईकमान ने पश्चिमी यूपी में गुर्जर वोटरों का साधने के लिए पायलट में बड़ी जिम्मेदारी है। पार्टी हाईकमान पहले भी पायलट को चुनावों में अहम जिम्मेदारी दे चुका है। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। इसलिए पायलट के प्रेस वार्ता में दिग्गजों की नजर रहेगी। पार्टी आलाकमान ने जिस तरह से कद बढ़ाया है। उसे लेकर राजस्थान की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
पायलट कैंप के मजबूत होने के संकेत
कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जो अहम जिम्मेदारी दी है। उससे पायलट कैंप के मजबूत होने का संकेत माना जा रहा है। यूपी समते 5 राज्यों को चुनावों में पार्टी पायलट के कद का लाभ उठाना चाहती है। यहीं कारण है कि पायलट को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जिम्मेदारी दी है। इससे पहले भी पार्टी आलाकमान ने चुनावों में पायलट को जिम्मेदारी दी थी। दिल्ली एनसीआर से सटे यूपी के कई जिलों में गुर्जर मतदाताओं की बड़ी आबादी है। यूपी के विभन्न हिस्सों में गुर्जर वोट काफी अहमियत रखते हैं। दिल्ली से सटे मेरठ समते अन्य जिलों में गुर्जर वोटर हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने पायलट को यूपी चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी है। सचिन पायलट गुर्जर वोटरों के बीच काफी लोकप्रिय है।