देश
कोरोना: 24 घंटे में 12,527 मामले और 24 की मौत, रोजाना केस 31% कम हुए
नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 12,527 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 24 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामले घटकर 83,982 हो गए हैं। जबकि पॉजिटिविटी दर 27.99 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,340 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या कुल 2784 है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीज़न बेड पर 909 और वेंटिलेटर पर 140 मरीज़ भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना के कंटेंटमेंट ज़ोन की संख्या 34958 है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 65,621 सैंपल की जांच में 27.87 फीसदी यानी 18,286 सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 28 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 21,846 मरीजों को छुट्टी भी मिली है।