राज्य

दिल्ली: हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम शुरू, आज कुछ हिस्सों में चल सकती है शीतलहर

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में ठिठुरने वाली ठंड का आगाज हो गया है। सोमवार सुबह यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में कई स्थानों पर दिन में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल रहने और हल्के से मध्यम कोहरा छाने का पूर्वानुमान लगाया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही। सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 दर्ज किया गया। पड़ोसी शहर, फरीदाबाद में एक्यूआई 317, गाजियाबाद में 341 और नोएडा में 302 दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही। ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 289 तथा 222 रहा और वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब', और 401 और 500 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post