Categories

April 21, 2025

हरी-सब्जियां खाकर मिलेगी Omicron से लड़ने में मदद

Spread the love

कोविड-19 के विभिन्न वैरिएंट से बचने के लिए एक्सपर्ट महामारी की शुरूआत से ही रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत करने की सलाह दे रहे हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. जैसे, इम्यूनिटी बढ़ाने वाला काढ़ा पीते हैं, सुपरफूड का सेवन करते हैं, सप्लीमेंट लेते हैं आदि. लेकिन वहीं दूसरी ओर रोजमर्रा में खाई जाने वाली कुछ हरी सब्जियां भी हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकती हैं.

हरी पत्तेदार सब्जियां भले ही कई लोगों को पसंद न हों, लेकिन ये नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती हैं. हरी सब्जियों का हरा रंग क्लोरोफिल है, जो संरचनात्मक रूप से हीमोग्लोबिन के समान है. सब्जियों का यह संरचनात्मक रूप खून बनाने में मदद करता है जिससे इम्यूनिटी भी दुरुस्त रहती है

वहीं हरी सब्जियों में जिंक, आयरन, विटामिन जैसे कई पोषक तत्व और मिनरल पाए जाते हैं, जो कि इम्यूनिटी को मजबूत करने और कई तरह के संक्रमण रोकने में मदद करते हैं. अगर आप भी अपनी इम्यूनिटी बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे बताईं हरी-सब्जियों का सेवन कर सकते हैं.

ब्रोकली

ब्रोकली दिखने में फूल गोभी की तरह लगती है. ब्रोकली विटामिन ए, के, सी, फोलेट और फाइबर से भरपूर होती है, इसलिए ब्रोकली इम्युनिटी मजबूत करने में मदद कर सकती है. रोजाना ब्रोकली का सेवन करने से शरीर में बीटा-कैरोटीन की मात्रा बढ़ जाती है, जो कि इम्यून सेल्स और कैंसर से लड़ने वाली कोशिकाओं को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते है. सब्जी, कच्ची, सूप, सलाद आदि तरीके से इसका सेवन कर सकते हैं.

पालक
पालक विटामिन सी, ए, जिंक, आयरन  से भरपूर होता है, लेकिन इसके अलावा यह कई एंटीऑक्सिडेंट और बीटा कैरोटीन से भी भरपूर होता है. विटामिन सी और बीटा कैरोटीन दोनों ही हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली की संक्रमण से लड़ने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं, इसलिए इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पालक का सेवन करना चाहिए. पालक को कम पकाकर खाना अधिक फायदेमंद होता है. पालक को उबालकर, सब्जी बनाकर, कच्चा और सलाद के रूप में खा सकते हैं.

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी का काफी अच्छा सोर्स हैं. एक कप कटी हुई शिमला मिर्च 190 मिलीग्राम विटामिन सी होता है, जो कि रोजाना विटामिन सी की जरूरत के 3 गुना से भी अधिक है. इसलिए शिमला मिर्च का भी सब्जी के रूप में, पुलाव के साथ, सलाद के रूप में आदि तरह से सेवन करना चाहिए.

गहरे हरे रंग की पत्तेदार सब्जियां

गहरे हरे रंग की पत्तेदार सब्जियां जैसे, केल, स्विस चार्ड आदि एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन सी से भरपूर होती हैं. साथ ही साथ इनमें फैट में घुलनशील शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट विटामिन ई भी पाया जाता है. इसलिए इनका सेवन भी इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद कर सकता है. हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने के लिए इनकी सब्जी बना सकते हैं, सलाद के रूप में खा सकते हैं या फिर बारीक काटकर इसके ऊपर नींबू एवं नमक डालकर सेवन कर सकते हैं.

फूल गोभी

फूल गोभी में काफी अधिक मात्रा में विटामिन सी, फोलेट, विटामिन के और फाइबर पाया जाता है. यह सभी पोषक तत्व इम्यनिटी को मजबूत करने में काफी मदद करते हैं. इसलिए फूल गोभी का भी सेवन करना चाहिए. फूल गोभी स्वाद में काफी अच्छा होता है, इसलिए इसकी सलाद बनाकर खा सकते हैं, सब्जी बना सकते हैं या फिर कद्दूकस करके भुर्जी भी बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

फर्जी वसीयतनामा लेकर घर में कब्ज़ा करने घूम रहे है वर्धा से आये आसामाजिक तत्व

पीएम मोदी का श्रीलंका में भव्य स्वागत, तोपों से दी गई सलामी; कई समझौतों पर लग सकती है मुहर…

अक्षय तृतीया कब है? पूरे समय रहेगा अबूझ मुहूर्त, बनेंगे 3 शुभ योग, जानें तारीख, सोना खरीद का समय…

गृहमंत्री अमित शाह आज जाएंगे दंतेवाड़ा, ‘बस्तर पंडुम’ के समापन में करेंगे शिरकत…