यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
रायपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु रेल प्रशासन गाडि?ों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करता रहा है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री इससे लाभान्वित होगे।
गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा गाड़ी में 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 जनवरी को उपब्ध रहेगी । गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 19 जनवरी को उपलब्ध रहेगी । गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा गाड़ी चलाने के नामित दिनों में दुर्ग से 13 जनवरी को एवं नौतनवा से 15 जनवरी को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग- अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा गाड़ी चलाने के नामित दिनों में दुर्ग से 17 जनवरी को एवं अजमेर से 18 जनवरी को तक उपलब्ध रहेगी।