जी-जामगांव उपचुनाव : भूपेश सरकार की उपलब्धि से जीतेगी – गोविंद
धमतरी
प्रदेश में हो रहे त्रि स्तरीय पंचायत उपचुनाव में कुरूद जनपद पंचायत की क्षेत्र क्रमांक 24 जी जामगांव में उपचुनाव का प्रचार प्रसार जोरो पर हैं जिसमें जिला पंचायत धमतरी सभापति गोविंद साहू ने अपने अंदाज (लड़की हूं लड़ सकती हूं) में कांग्रेस समर्थित जनपद प्रत्याशी के पक्ष में जी जामगांव, खपरी,कल्ले,मुल्ले जरवायडीह में डोर टू डोर मतदाताओं से बरगद छाप में टिकेश्वरी मार्कण्डेय को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने अपील की। छग में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखकर विकास के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ज्ञात हो कि इस सीट पर कांग्रेश समर्थित प्रत्याशी जीतते रहे हैं। मतदाताओं का रुझान भी सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को जिताने पर जोर दे रहे हैं।
इस अवसर पर छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू, जपं अध्यक्ष शारदा साहू, जानसिंह यादव, जिपं सदस्य कुसुमलता तोषन साहू, भरत नाहर, राजेश साहू, जनपद सदस्य परमेश्वरी महेंद्र साहू, बंशी पटेल,चंद्रलता बीरेंद्र कोसले गजेंद्र साहू,संतोष साहू, रविन्द्र साहू,पुरषोत्तम साहू,धनेश्वरी मिलन साहू,यूंकाध्यक्ष राजू साहू, योगेश नेकराम सहित कांग्रेस जन उपस्थित हुए।