गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, 12 वीं तक के स्कूल 31जनवरी बाद भी बंद रखने पर निर्णय संभव
जयपुर
सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज 19 जनवरी को 5 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होगी। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में कई नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 12 वीं तक के स्कूल 31 जनवरी बाद भी बंद रखने पर निर्णय लिया जा सकता है। सीएम गहलोत नई कोरोना गाइडलाइंस को मंजूरी दे सकते हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकार ने 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं पहले ही आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी थी। कैबिनेट की बैठक में फरवरी में बजट सत्र आहूत करने के लेकर भी कैबिनेट में प्रस्ताव का अनुमोदन कर राज्यपाल के पास भेजा जा सकता है। कैबिनेट की बैठक में सीएम कोविड रिव्यू पर चर्चा कर नई कोरोना गाइडलाइंस को मंजूरी दे सकते हैं। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है उसके मद्देनजर कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली मंत्रिमंडल की यह बैठक इस बार वर्चुअल नहीं होगी। ऑफलाइन ही यह बैठक होगी। हालांकि, कैबिनेट सचिवालय ने बैठक को लेकर कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है।
सीएम सभी मंत्रियों से लेंगे स्कूल बंद पर सुझाव
सीएम गहलोत कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से सुझाव लेंगे। सीएम ने पिछली बैठक में भी स्कूल बंद रखने पर मंत्रियों से सुझाव लिया था। इसके बाद ही 12 वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी मंत्रियों के शामिल होने के आसार है। कैबिनेट की बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर मंथन होगा। राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू हो गई है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। मंगलवार को 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 69 हजार को पार कर गई।
गहलोत सरकार प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर पाबंदियों का दायरा बढ़ा सकती है। राज्य में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक धार्मिक स्थल खुले रह सकते हैं। हालांकि, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई प्रमुख धार्मिक स्थल बंद हो गए है। माना जा रहा है कि सीएम धार्मिक स्थलों पर पाबंदी लगाने वाली नई गाइडलाइंस को मंजूरी दे सकते हैं।प्रदेश में ओमिक्रोन को लेकर बरती जा रही लापरवाही सीएम गहलोत ने आम जनता से एक बार फिर सावधानी बरतने की अपील की है . सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आमजन के साथ-साथ विशेषज्ञों की राय बनती जा रही है कि ओमिक्रोन डेल्टा के जितना खतरनाक नहीं है , लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। जिन लोगों के कोई लक्षण नहीं हैं वो डॉक्टर की सलाह से घर पर ही ठीक हो सकते हैं।