गहलोत सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं के शामिल होने पर लगाई पांबदी

जयपुर
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गहलोत सरकार ने अहम निर्णय लिया है। सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने उम्रदराज के लोगों के शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी है। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार देर रात ये दिशा-निर्देश जारी किए। सभी जिला कलेक्टरों और संभागीय आय़ुक्तों को जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि आदेशों की सख्ती से पालना कराई जाए। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सम्पूर्ण राज्य में गरिमापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। समारोह में संख्या सीमित हो। सभी जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री झंडा रोहण करेंगे। समारोह में स्कूली बच्चों के किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करवा जाए।
जयपुर में सीएम गहलोत करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह-2022 के अवसर पर 26 जनवरी 2022 को संभागीय जिला मुख्यालयों (जयपुर के राज्य स्तरीय समारोह को छोड़कर कर ) आयोजित कार्यक्रमों में ध्वजारोहण प्रभारी मंत्री करेंगे। यदि इस अवसर पर प्रभारी मंत्री उपस्थित न हो तो ऐसी स्थिति में सम्भागीय मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त या जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। संभागीय और जिला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिसमें अर्ध सैनिक बल, पुलिस की टुकडियां भाग लेगी। साथ ही सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन और सामूहिक नृत्य देशभक्ति के गीत गाये जायें। कोरोना महामारी के मद्देनजर छात्र/छात्राओं को कार्यक्रमों में शामिल नहीं किया जायेगा। जिलों के मुख्य समारोह में राज्यपाल का संदेश पढ़ा जायेगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स ,पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों , सफाईकर्मियों , आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनी को भी सीमित संख्या में आमंत्रित किया जा सकता है।