मनोरंजन
अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी वर्जन 26 जनवरी को सिनेमाघरों में होगा रिलीज
साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की ‘पुष्पा’ की सफलता के बाद अब 2020 में रिलीज हुई उनकी तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी डब वर्जन रिलीज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि ‘अला वैकुंठपुरमलो’ को हिंदी में डब किया गया है और फिल्म के इस वर्जन को 26 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का डायरेक्शन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है।