हाकी खिलाड़ी मृणाल ने हासिल की एक और उपलब्धि, बने राजपत्रित अधिकारी

रायपुर
अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने एक और उपलब्धि हासिल की है। अब वे भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार (कैग) में राजपत्रित अधिकारी के पद पर पदोन्नत हो गए है। इस पद के लिए अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा आयोजित होती है, जिसमें मृणाल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मृणाल चौबे भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग, भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार (कैग) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विभागीय परीक्षा में उतीर्ण होकर भारत सरकार के अंतर्गत राजपत्रित अधिकारी बन गए है। सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के प्रतिष्ठित पद में पदोन्नति के पश्चात वर्तमान में प्रधान महालेखाकार लेखापरीक्षा कार्यालय छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी होने के साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य अलंकरण गुंडाधुर सम्मान, खेल अलंकरण शाहिद राजीव पांडेय के साथ ही शहीद कौशल यादव सम्मान भी मिल चुका है।