छत्तीसगढ़
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से गृहमंत्री ने की मुलाकात
रायपुर
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार को निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात की। इस मौके पर अधिकारियों को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आप लोगों को इस प्रदेश में सीधे जनता से जुड़कर काम करने का अवसर मिला है। इसलिए पूरे मनोयोग और अपनी मेधा शक्ति से अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों को नैतिकता, सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी रखते हुए जनता की सेवा करने का मूल मन्त्र दिया।