Flipkart republic day sale पर भारी छूट

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Republic Day Sale का आयोजन किया जाना है। इस सेल के अर्ली एक्सेस की घोषणा Thomson ने 16 जनवरी के लिए की है। इस दौरान कंपनी के कई प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। Thomson के कई टेलिविजन्स पर जिसमें प्रीमियम 55 OATHPRO सीरीज भी शामिल होगी, कई डील्स दी जाएगी जिसके बाद इन्हें बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। Thomson के सेल में मिलने वाले टेलिविजन्सकी कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है।
Thomson के टेलिविजन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट:
Thomson के 24TM2490 मॉडल को 7,999 रुपये के बजाय 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 32PATH0011 मॉडल को 12,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में, 32PATH0011BL मॉडल को 13,999 रुपये के बजाय 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 32TM3290 मॉडल को 10,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
अन्य वेरिएंट की बात करें जैसे कि 40 इंच या 42 इंच या 43 इंच स्क्रीन वेरिएंट की तो इसमें 40PATH7777 मॉडल को 19,499 रुपये में नहीं बल्कि 18,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 42PATH2121 मॉडल को 19,499 रुपये में, 43 OATHPRO 2000 मॉडल को 26,999 रुपये में, 43OPMAX9099 मॉडल को भी 26,999 रुपये मेंं, 43PATH0009 BL मॉडल को 20,999 रुपये में, 43PATH4545 मॉडल को 24,999 रुपये में और 43PATH4545 मॉडल को 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
अब बात करते हैं 50 इंच और 55 इंच वाले स्क्रीन वेरिएंट की तो 50OATHPRO1212 मॉडल को 31,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। 50OPMAX9077 मॉडल, 50PATH1010 मॉडल, 50PATH1010BL मॉडल को क्रमश: 31,999 रुपये, 29,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 55 इंच वाले टीवी की बात करें तो इसके 4 मॉडल्स हैं जिसमें 55 OATHPRO 0101, 55OPMAX9055, 55PATH5050 और 55PATH5050BL शामिल हैं जिन्हें क्रमश: 34,999 रुपये, 37,999 रुपये, 34,999 रुपये और 33,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
65 इंच और 75 इंच के टीवी की बात करें तो 65 OATHPRO 2020 मॉडल को 54,999 रुपये के बजाय 53,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 5 OATHPRO2121 मॉडल को 1,09,999 रुपये के ब