छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग में तीन को स्वतंत्र प्रभार व 9 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना

रायपुर
वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग में कार्यरत तीन अधिकारियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया वहीं 9 सहायक जिला आबकारी अधिकारी व उपायुक्त को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए उन्हें नवीन पदस्थापना की गई है। उक्त आदेश वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी हुए।

जिन अधिकारियों को नवीन पदस्थापना की गई है उनमें रतन सिंह नागेश कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी नारायणपुर (स्वतंत्र प्रभार), रघुवर सिंह राठौर कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी मुंगेली से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बीजापुर (स्वतंत्र प्रभार), एमके मथानी कार्यालय उपायुक्त आबकारी सं.उ.द. संभाग – रायपुर से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी दंतेवाड़ा (स्वतंत्र प्रभार), रविशंकर साय कार्यालय सहायक आयुक्त आकारी कोरबा से कार्यालय जिला आबाकरी अधिकारी मुंगेली, निधीश कुमार कोष्टी कार्यालय उपायुक्त आबकारी रायपुर से कार्यालय जिला आबाकरी अधिकारी महासमुंद, तपन सोरी कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी सं.उ.द. संभाग – दुर्ग से कार्यालय जिला आबाकरी अधिकारी बालोद, विमल तिर्की कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी रायगढ़, रमेश कुमार अग्रवाल कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी रायगढ़ से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा, राकेश कुमार राठौर कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी रायगढ़ से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा, संतराम वर्मा कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी रायगढ़, श्रीमती शशिकला पैकरा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सूरजपुर से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जशपुर तथा नितिन कुमार शुक्ला कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जांजगीर-चांपा से कार्यालय उपायुक्त आबकारी सं.उ.द. संभाग बिलासपुर में नवीन पदस्थापना की गई है। उक्त स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना हेतु एकपक्षीय भारमुक्त किया जाता है तथा उनका आगामी वेतन वर्तमान पदस्थापना से आहरित नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post