इंदौर पीटीएस बना देश में नंबर वन, आरक्षकों की ट्रैनिंग के लिए मिला देश में सर्वश्रेष्ठ संस्था का अवार्ड
इंदौर
इंदौर पुलिस ट्रैनिंग स्कूल (पीटीएस) के तत्कालीन एसपी निमिष अग्रवाल की मेहनत और 25 मिनट के प्रजेंटेशन के बाद प्रदेश पुलिस के इस ट्रैनिंग स्कूल को आरक्षकों की ट्रैनिंग के लिए देश में सर्वश्रेष्ठ संस्था का अवार्ड मिला है। अवार्ड का ऐलान हो चुका है। अब इसका मुख्य समारोह दिल्ली में होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, निमिष अग्रवाल को एक ट्रॉफी और इस पीटीएस के लिए बीस लाख रुपए का इनाम देंगे। निमिष अग्रवाल अब इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी क्राइम हैं।
देश भर की प्रदेश पुलिस ने आरक्षक ट्रैनिंग स्कूल के कामकाज को यूनियन मिनिस्ट्री को भेजा था। इसके बाद करीब 20 दिन पहले यूनियन होम मिनिस्ट्री ने तीन आईपीएस अफसरों की एक टीम को निमिष अग्रवाल ने प्रजेंटेशन दिया। करीब 25 मिनिट तक उन्होंने प्रजेंटेशन में ट्रैनिंग स्कूल के कामकाज और ट्रैनिंग दिए जाने के सिस्टम को इतने बताया। प्रजेंटेशन में उन्होंने बताया कि नव आरक्षकों को सायबर क्राइम, फिजिकल, मनोविज्ञानिक, सामुदायिक पुलिसिंग, मानव अधिकार, यातायात सुधार आदि के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षित किया जाता है। इन्हें नयी चुनौतियों से निपटने के संबंध में भी विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है। बीते एक वर्ष में इस कॉलेज में लगभग 1250 आरक्षकों को ट्रेनिंग दी गई।
प्रजेंटेशन के बाद इन तीनों अफसरों के सवाल शुरू हुए। करीब दो दर्जन सवालों के जवाब निमिष अग्रवाल ने दिए। इसके बाद शुक्रवार को यूनियम होम मिनिस्ट्री ने विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार का ऐलान किया। जिसमें राष्टÑीय स्तर पर कॉस्टेबल ट्रैनिंग कैटेगरी में इंदौर पीटीएस को प्रथम स्थान मिला। इस संस्था में फरवरी से जुलाई तक आईपीएस अगम जैन एसपी थे, जुलाई से यहां पर निमिष अग्रवाल पदस्थ हुए।