Categories

April 21, 2025

जांजगीर-चांपा जिला सीएमआर में चावल जमा कराने में प्रदेश में अव्वल

Spread the love

रायपुर
मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले में सीएमआर के अंतर्गत नान सेंट्रल-नान स्टेट और एफसीआई में कुल 1,01,277 मीटरिक टन चावल जमा कराया जा चुका है। सीएमआर में चावल जमा कराने के मामले में जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में अव्वल है।

मार्कफेड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले में उपार्जन केन्द्रों से 285 राईस मिलरों द्वारा धान का उठाव किया गया है। इन मिलरों को 3,96,313 मीटरिक टन धान का डीओ जारी किया गया है। साथ ही 1,20,163 मीटरिक टन के लिए परिवहन आदेश जारी किए गए हैं। जांजगीर-चांपा जिले में नान सेंटल में 10515, नान स्टेट में 9375, एफसीआई में 80,785 इस प्रकार कुल 1,01,277 मीटरिक टन चावल जमा किया गया है।

इसी प्रकार धमतरी जिला सीएमआर में चावल जमा करने के मामले में दूसरे स्थान पर है। धमतरी जिले में नान सेंट्रल में 16,722, नान स्टेट में 15,868 तथा एफसीआई में 49,414 इस प्रकार कुल 82 हजार 03 मीटरिक टन चावल जमा किया गया है। रायपुर जिला सीएमआर में चावल जमा कराने के मामले में तीसरे स्थान पर है। रायपुर जिले में नान सेंट्रल में 2885, नान स्टेट में 2738 एवं एफसीआई में 75373 इस प्रकार कुल 80,996 मीटरिक टन चावल जमा कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

फर्जी वसीयतनामा लेकर घर में कब्ज़ा करने घूम रहे है वर्धा से आये आसामाजिक तत्व

पीएम मोदी का श्रीलंका में भव्य स्वागत, तोपों से दी गई सलामी; कई समझौतों पर लग सकती है मुहर…

अक्षय तृतीया कब है? पूरे समय रहेगा अबूझ मुहूर्त, बनेंगे 3 शुभ योग, जानें तारीख, सोना खरीद का समय…

गृहमंत्री अमित शाह आज जाएंगे दंतेवाड़ा, ‘बस्तर पंडुम’ के समापन में करेंगे शिरकत…