सुपरवाइजर पद की भर्ती परीक्षा से पहले कन्नौजिया कलार ने किया बच्चों का मार्गदर्शन

रायपुर
वर्तमान में व्यावसायिक परीक्षा मण्डल छत्तीसगढ़ (व्यापमं) के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित हो रही हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) पद की भर्ती हेतु 23 जनवरी 2022 को व्यापमं के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा ली जाएगी। चूंकि इस परीक्षा में कलार समाज के बच्चे भी भाग लेते है और बच्चों का मार्गदर्शन आज प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया कलार) समाज व एकात्म कलार युवा मंच ने किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से चयनित, अनुभवी अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को बारिकी से समझाया गया।
परीक्षा से जुड़े तैयारी हेतु आवश्यक अभ्यास एवं तनावमुक्ति और सफलता हेतु सकारात्मकता का विकास आदि विषय पर प्राचार्य कामता जायसवाल व उनकी सहयोगियों ने परीक्षाओं की तैयारियों और इस दौरान कैसे मनाव मुक्त रह सकते हैं इसकी जानकारी दी। सामान्य ज्ञान, सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य गणित पर लक्ष्मीकांत कौशिक सीईओ जनपद पंचायत, पामगढ़ ने बच्चों को गठिन से गठिन सवाल को चंद मिनटों में हल कर बताया और कैसे उन्हें इन सवालों को हल करना हैं इस बारे में जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं एवं कार्यक्रम, सामान्य हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी के बारे में जितेन्द्र साव परियोजना अधिकारी म. बा. वि. धरसीवां ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बच्चों को बताया कि वे सुपरवाइजर पद के लिए आने वाले सवालों को आसानी से हल कर सकें।