केशव मौर्य ने सपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर – ‘ याद दिलाया 2017 की स्थिति का ट्रेलर’
लखनऊ। समाजवादी पार्टी-रालोद (SP-RLD) गठबंधन की पहली सूची जारी होने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश हैरान हो गया है। साल 2017 से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जो स्थिति थी, उसी का ट्रेलर दिखाने की कोशिश हुई है। अखिलेश ने सूची के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि हम अपराधियों, माफियाओं, दंगाईयों का साथ नहीं छोड़ सकते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के सपने का मतलब है फिर से गुंडाराज, अपराधीराज।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन की पहली लिस्ट में खूंखार अपराधियों के नाम शामिल हैं। इन लोगों के ऊपर 20, 30, 40 मुकदमे दर्ज है और इन अपराधियों को टिकट देकर अखिलेश यादव अपने गठबंधन से उत्तर प्रदेश को क्या संदेश देना चाहते हैं ? क्या फिर से मुजफ्फरनगर दंगे की वापसी चाहते हैं ? क्या आप एक बार फिर से कोराना के भीतर पलायन की परिस्थिति को उत्पन्न करने के सपने देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP), समाजवादी पार्टी के इस चरित्र के खिलाफ है और पार्टी अभियान भी चलाएगी और जनता को संदेश देने का भी काम करेगी। आपको शायद याद नहीं हो कि हमारी सरकार का संकल्प सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है।