Categories

March 21, 2025

खजुराहो को सिविल अस्पताल तथा गढ़ा बागेश्वर धाम में नवीन स्वास्थ्य केंद्र की सौगात…

Spread the love

राजनगर
राजनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्नयन कर सिविल अस्पताल एवं प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति हमारे खजुराहो क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं विधायक अरविंद पटेरिया जी के विशेष प्रयासों से एक बड़ी सौगात प्राप्त हुई है,

राजनगर विधानसभा क्षेत्र के खजुराहो में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर उसे सिविल अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय जनता को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। साथ ही, ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति दी गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी एवं आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी ।
इस महत्वपूर्ण सौग़ात के लिए क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद श्री वीडी शर्मा जी एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जो स्वास्थ मंत्री के पद का दायित्व निभा रहे हैं श्री राजेंद्र शुक्ल जी का आभार व्यक्त किया है तथा आपने कहा कि यह कदम भारतीय जनता पार्टी की सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों का प्रमाण है जो हर नागरिक को सुलभ और गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है ।
इन स्वास्थ्य केंद्रों के सशक्तिकरण से क्षेत्रीय जनता को लाभ मिलेगा, इलाज की सुविधाएँ बढ़ेंगी और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुदृढ़ होगी। यह स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे जन-जन को लाभ मिलेगा तथा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो जो की देसी विदेशी पर्यटकों की यहां बड़ी आमद है वही गढ़ा बागेश्वर धाम जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल जो कि इन दिनों  देश दुनिया में विख्यात है यहां आने वाले हजारों लाखों श्रद्धालुओं को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी ।

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

बीजापुर मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे 20 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलो को फिर मिली बड़ी सफलता….

जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा आयोजित, दिव्यांग फैशन और टैलेंट शो का भव्य आयोजन – डॉ. ज़ुनूबिया अली सम्मानित

सुनीता विलियम्स को लेकर धरती के लिए रवाना हुआ स्पेसएक्स का कैप्सूल, जानें कहां होगी लैंडिग…

संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए…