लता मंगेशकर ने रखा था नील नितिन मुकेश का नाम
अभिनेता नील नीतिन मुकेश का जन्म आज ही के दिन सन 1982 में हुआ था। जाने-माने संगीतज्ञ परिवार में जन्में नील ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि बेहतरीन अभिनय करने के बावजूद उन्हें प्रसिद्धि हासिल नहीं हुई। आज भी अभिनेता अपनी फिल्मों की बजाय अपने घर, परिवार और बैकग्राउंड को लेकर ज्यादा प्रसिद्ध हैं।
लता मंगेशकर ने रखा था यह नाम
बताया जाता है कि गायक नितिन मुकेश के बेटे और दिग्गज गायक मुकेश के पोते नील का जब जन्म हुआ जब फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े कलाकार उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचे थे। अभिनेता के चारो तरफ सुर-संगम की स्वर लहरिया थीं। इस दौरान जब गायिका लता मंगेशकर ने पहली बार नील को देखा तो हसकर बोलीं – ये तो अंग्रेजों की तरह गोरा-चिट्टा है। इसका नाम नील रखो। बता दें कि उस समय चांद पर कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग सुर्खियों में थे, यही वजह से कि हिंदी सिनेमा की कोकिला ने अभिनेता का नाम नील रखा।