Categories

March 21, 2025

अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ से सबक लेते हुए महाकुंभ की व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए, संगम पर विशेष ध्यान

Spread the love

महाकुंभ नगर
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ से सबक लेते हुए महाकुंभ की व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों की सुरक्षा व सुगम यातायात के दृष्टिगत नई योजना बनाते हुए लागू किया है। इसके तहत संगम क्षेत्र में पांच स्थानों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है। यह बैरिकेडिंग उन स्थानों पर लगाई गई, जहां से श्रद्धालुओं की भीड़ जाती-जाती है। वसंत पंचमी पर स्नानार्थियों की भीड़ सामने-सामने से न टकराए और अखाड़ों की तरफ न पहुंचे, इसके प्रबंध किए गए हैं। बैरिकेडिंग को रस्सी से बांधकर मजबूत भी बनाया गया है, ताकि भीड़ के दबाव में टूटने न पाए। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में एकल मार्ग से आवागमन होगा। शहर के बांगड़ धर्मशाला, जीटी जवाहर और अलोपीबाग की तरफ से श्रद्धालुओं को काली मार्ग पर भेजा जाएगा। इसके बाद संगम लोअर मार्ग के जरिए संगम तट की ओर जाएंगे। वहीं, वापसी के लिए संगम तट से अक्षयवट होते हुए त्रिवेणी मार्ग को निर्धारित किया गया है। इसी रास्ते से श्रद्धालु अपने-अपने गंतव्य तक जाएंगे। मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है। काली और त्रिवेणी मार्ग के अलावा संगम क्षेत्र में भी बैरिकेडिंग लगाकर कुछ मार्गों को एकल किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु आसानी से संगम तट पर स्नान कर सकें।

ट्रैफिक व्यवस्था को अतिरिक्त जवानों की तैनाती
मेला क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए सिविल व ट्रैफिक के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। विशेषकर ऐसे मार्ग जहां पर श्रद्धालुओं को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है। संगम तट, स्नान घाट, शिविर जाने वाले रास्ते के सभी चौराहों पर भी पुलिस मौजूद रहेगी। श्रद्धालुओं के वापसी मार्ग पर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, जो ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थान के बारे में जानकारी देंगे।

यहां बनाई गई है पार्किंग
जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए  चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग), सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

बीजापुर मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे 20 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलो को फिर मिली बड़ी सफलता….

जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा आयोजित, दिव्यांग फैशन और टैलेंट शो का भव्य आयोजन – डॉ. ज़ुनूबिया अली सम्मानित

सुनीता विलियम्स को लेकर धरती के लिए रवाना हुआ स्पेसएक्स का कैप्सूल, जानें कहां होगी लैंडिग…

संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए…