राजनीतिक वजूद बचाने के लिए इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे वामदल
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है। एक तरफ जहां सभी दल पहले और दूसरे चरण की सीटों पर उम्मीदार फाइनल करने में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव में वामपंथी दलों का सियासी वजूद बचाने की जद्दोजहद जारी है। भाजपा विरोधी प्रमुख पार्टियां छोटे छोटे दलों को मिलाकर एक कारगर गठबंधन बनाने में जुटी हैं लेकिन अभी तक वाम दलों का न तो कोई बड़ा समझौता होता दिख रहा है और न ही इसकी कोई चर्चा है। दरअसल वामदलों का मकसद चुनाव जीतना नहीं बल्कि बीजेपी को चुनाव हराना है। वाम दल उन्ही सीटो पर लड़ेगे जहां उनका प्रभाव ज्यादा है। सीपीआई एम ने केवल 6 सीटों पर चुनाव लडने का फैसला किया है। वहीं सीपीआई ने 60 सीटों पर चुनाव लडने का मन बनाया है। सीपीआई एम एक अकेली ऐसी पार्टी है जिसकी समाजवादी पार्टी से समझौते की बात चल रही है।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव बृजलाल भारती कहते हैं कि, हमारा मकसद चुनाव लडने से ज्यादा बीजेपी को हराना है। पिछली बार 2017 में जहां हमारी पार्टी 26 सीटों पर चुनाव लड़ी थी वहीं इस बार केवल 6 सीटों पर ही फोकस कर रही है। ये वो सीटें हैं खान पार्टी का जनाधार है।
भारती बताते हैं कि वाराणसी की रोहनिया, मिर्जापुर की मड़िहान, प्रयागराज की कोरांव, चंदौली की चकिया, देवरिया की सलेमपुर सीट पर प्रत्याशी उतरने की तैयारी है। इनमे से एक दो सीटों पर पहले भी सीपीआई एम जीत चुका है। बाकी एक दो सीटों पर जल्द ही फैसल लिया जाएगा। बाकी अन्य जगहों पर जहां वामदल जितने में सक्षम नहीं होगा वहां दूसरे दलों के उम्मीदवारों को समर्थन दिया जायेगा।