स्पोर्ट्स

ऐसा लग रहा है कि दोनों विराट की कप्तानी छोड़ने का वेट कर रहे थे: पूर्व PAK क्रिकेटर राशित लतीफ

 नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशित लतीफ ने विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने को टीम इंडिया के लिए सही नहीं बताया है। इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल और रोहित शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस तरह से सबने इस फैसले को स्वीकार कर लिया, ऐसा लग रहा है कि मानो ये इस इंतजार में थे कि कब विराट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं। राशिद लतीफ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अब अगला टेस्ट कप्तान चुनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि रोहित इतने अनफिट हैं कि उन्हें टेस्ट कप्तान नहीं बनाया जा सकता, जबकि केएल राहुल टीम की अगुवाई करने के लायक नहीं हैं।

अपने यूट्यूब चैनल कॉट बिहाइंड पर लतीफ ने कहा, 'कोहली ग्लोबल स्टार है, अब आप किसे कप्तान बनाओगे? रोहित फिट नहीं है, वह इंजरी के चलते पूरे दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गया, जो दिखाता है कि वह कितना अनफिट है। राहुल कप्तानी के लायक नहीं है, और मुझे ये खिलाड़ी समझ ही नहीं आ रहे हैं। मैंने सबकी प्रतिक्रिया देखी है, राहुल, रोहित… सबने इसे स्वीकार कर लिया। अगर आप उन्हें इतना ही अच्छा मानते हैं, तो आपने उनका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर लिया। ऐसा लग रहा है कि ये इस इंतजार में ही थे कि कब विराट कप्तानी छोड़े।'

लतीफ ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले जिस तरह से विराट से वनडे कप्तानी ली गई थी, वह सही नहीं था। उन्होंने कहा, 'जो कुछ हुआ, वह भारत, विराट कोहली और सौरव गांगुली के लिए ठीक नहीं हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था। अगर आप किसी खिलाड़ी की कप्तानी वापस लेते हैं टीम की हार के बाद तो समझ आता है, अगर विराट ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है, तो उसने आपको सॉलिड जवाब दिया होगा। गांगुली या बोर्ड में कोई और इसको हजम नहीं कर पाया होगा। आप चाहे जिसे ले आएं, दुनिया में इस समय विराट कोहली से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है। जिस दिन वह रन बनाएंगे, यह एकदम परफेक्ट जवाब होगा सबके लिए। यह परफॉर्मेंस के बारे में नहीं है, बात यहां इगो की है, यह टायटैनिक है और यहां बस एक टायटैनिक है और वह है विराट कोहली।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post