Categories

January 15, 2025

छत्तीसगढ़ की 11664 ग्राम पंचायतों में बनेंगे महतारी सदन, 52.20 करोड़ रूपए से होगी शुरुआत

Spread the love

रायपुर.

ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत में Mahtari Sadan का निर्माण कार्य किया जाना है एवं इसमें महिलाओं की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. महिलाओं के लिए प्रारंभ में 179 महतारी मकानों के लिए स्वीकृति आदेश जारी किया गया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नये भारत के विकास चक्र में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ की ग्राम पंचायतों में स्थापित होने जा रहा महतारी सदन भी इसी दिशा में एक प्रयास है. प्रति महतारी मकान की कीमत रु. 29.20 लाख होगी. उक्त कार्य के बजट से महथरी सदन योजना रू. 24.70 लाख और स्वच्छ भारत मिशन के बजट से रु. 4.50 लाख जुड़कर हो जाएंगे. इस प्रकार 179 महथारी सदनों के लिए 52 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. 5 वर्षों के भीतर सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाने की योजना बनाई गई है.

कैसे और कितने एरिया में बनेगी बिल्डिंग?
राज्य में महतारी सदन के निर्माण के लिए बकायदा ड्राइंग भी बना ली गयी है और विभाग ने महतारी सदन में ध्यान रखने योग्य बातें भी तैयार कर ली है. राज्य में बनने वाला घर लगभग 2500 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया जाएगा. इनमें उनकी जरूरत का सामान रखने के लिए कमरे, शौचालय, बरामदे, हॉल, रसोई और स्टोर रूम जैसी अन्य सुविधाएं भी होंगी.

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

राज्य युवा महोत्सव-2025: रायपुर में आज कवि कुमार विश्वास, कविताओं का लुत्फ उठाने का मौका, ये भी कार्यक्रम…

पीएम संग ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए रिकॉर्ड 3.25 करोड़ पंजीकरण, आज है अंतिम तिथि…

महाकुंभ – मकर संक्रांति अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं ने तट पर किया पूजन अर्चन…

20 साल से हर बार बाजार में गिरावट, महाकुंभ कुंभ और सेंसेक्स का या कैसा संयोग है?