मिशन परिवार विकास पखवाडा 25 जनवरी 2022 तक जिले में मनाया जायेगा
मुरैना
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मिशन परिवार विकास पखवाडा 11 जनवरी से शुरू हो गया है। यह पखवाड़ा जिले में 25 जनवरी 2022 तक मनाया जायेगा। परिवार नियोजन की सेवाओं के प्रति जागरूकता बढाने हेतु मिशन परिवार विकास पखवाडा का आयोजन जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर किया जायेगा। परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों के संबंध में जन समुदाय में जन जागरूकता लाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा द्वारा पखवाडे के दौरान प्रति एएन.एम 05, नसबंन्दी 03, आई.यु.सी.डी 03, अंन्तरा इंजेक्शन 05, ऑरल पिल्स 0, 5 छाया गोली 10 निरोध उपयोग कर्ता एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पुरुष सुपरवाईजर 03 को पुरूष नसबन्दी करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ताकि लक्ष्य पूर्ति की जा सके। पखवाडे के दौरान सभी विकासखण्डों पर फिक्स डे में नसबंन्दी ऑपरेशन और जिला चिकित्सालय मुरैना में प्रतिदिन महिला एवं पुरूष नसबंन्दी ऑपरेशन किये जायेगे। डॉ. राकेश शर्मा के द्वारा आम नागरिक से अपील की है कि मिशन परिवार विकास पखवाडे के दौरान अधिकाधिक लक्षित हितग्राहियों का मोबलाईजेशन किया जाना सुनिश्चित करें।