राज्य
मकर संक्रांति पर प्रदेश की खुशहाली की कामना की राज्यपाल ने गौवंश को सर्दी से राहत देने के लिए कम्बल ओढ़ाए
जयपुर
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन में संचालित गौशाला में गौवंश को सर्दी से राहत देने के लिए स्वयं पहुंचकर गायों को कम्बल ओढ़ाए और गौ ग्रास खिलाया।
उन्होंने आम जन से भी अपील की है कि वे सर्दी से राहत प्रदान करने के लिए जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने जरूरतमंद लोगों के साथ जीवकृजंतुओं के लिए भी दया का भाव रखते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का आह्वान किया है।
राज्यपाल श्री मिश्र ने इस अवसर पर उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना के सनातनए शाश्वत पर्व मकर संक्रांति पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली और संपन्नता की कामना की है।