राज्य

तीसरी लहर में कोरोना से एक और मौत, इंदौर में सबसे अधिक 1,852 नये केस

भोपाल
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. ग्वालियर में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है, जबकि इंदौर में कोरोना विस्फोट हो गया है. यहां एक दिन में 1,852 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 5,315 नए संक्रमित मिले हैं. ग्वालियर में 756 और जबलपुर में 482 नए केस मिले हैं. राजधानी भोपाल में 1,175 नए संक्रमित मिले हैं.

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5,315 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 25,516 हो गई है. इनमें से 819 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 176 का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है. मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी अब 6.67% हो गई है.

ग्वालियर में 756 नए कोरोना संक्रमित मिले. इनमें में से 69 बच्चे और 47 बुजुर्ग संक्रमित हैं, वहीं राजधानी भोपाल में जो 1,175 नये मरीज मिले हैं उनमें 90 बच्चे हैं. इसके अलावा भोपाल में SSB की भदभदा और चंदूखेड़ी में 70 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. PHQ के 40 और शहर के विभिन्न थानों में तैनात 12 पुलिसकर्मियों के अलावा CRPF के पांच जवान और 30 से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स भी संक्रमित हो गये हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. गिरीश गौतम की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने भोपाल स्थित निवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया है. बताया जा रहा है कि विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना वायरस संक्रमण का टेस्ट कराया. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष के स्टाफ के 7 लोग संक्रमित पाये गये है. इसके अलावा संक्रमितों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पीएस उमाकांत उमराव भी शामिल हैं.

1 से 13 फरवरी के बीच पीक पर रहेगा कोरोना
मध्यप्रदेश में तीसरी लहर अपने पीर पर आने वाली है, क्योंकि जिस तरह से आदिवासी बाहुल्य जिलों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है एक्सपर्ट का अनुमान है कि 1 से 13 फरवरी के बीच कोविड अपने पीक पर रहेगा. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की रफ्तार अल्फा और डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले काफी तेज है. ये वैरिएंट तेजी से लोगों को संक्रमण फैला रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post