अपनी सुपरमॉम की जगह ले सकती है पाटदेव वाली बाघिन
भोपाल
सबसे अधिक शावकों को जन्म देकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाली पेंच टाइगर रिजर्व की कॉलरवाली बाघिन की जगह अब उसकी बेटी पाटदेव वाली बाघिन लेगी। हाल ही में कॉलरवाली बाघिन के निधन से पेंच टाइगर रिजर्व व वन्यप्राणियों में शोक की लहर दौड़ गई है। ऐसे में पाटदेव वाली बाघिन ने सभी को नई उम्मीदें दिखार्इं हैं। दरअसल, कॉलर वाली बाघिन ने अपने 16.5 साल के जीवन में 29 शावकों को जन्म देकर सुपरमॉम का खिताब हासिल किया था। अब उसके जाने के बाद बताया जा रहा है कि पांच शावकों को जन्म दे चुकी उसकी बेटी पाटदेव वाली बाघिन अपनी सुपरमॉम की जगह ले सकती है।
बनी पर्यटकों की पसंद
पेंच नेशनल पार्क में इन दिनों पाटदेव वाली बाघिन अपनी मां कॉलर वाली बाघिन की तरह ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसे अपने पांचों शावकों के साथ अक्सर देखा जा सकता है जिनकी उम्र साल भर के आसपास है।
ऐसे पड़ा नाम
पाटदेव एरिया में यह बाघिन अक्सर पर्यटकों को अपने शावकों के साथ घूमती दिखाई देती है, इसलिए सैलानियों ने इसका नाम ही पाटदेव वाली बाघिन रख दिया। हालांकि विभाग की ओर से गणना में इसे टी 4 नाम दिया गया है।