तीन रुपये लीटर तक महंगा हो सकता है पेट्रोल

नई दिल्ली।
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब ढाई माह से लगातार स्थिरता के बाद फिर से उछाल देखने को मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानक ब्रेंट क्रूड (कच्चा तेल) 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने के साथ सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इसका असर देश में बहुत जल्द पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई घटनाओं से भी कच्चे तेल के कीमतों में तेजी को बल मिला है। अमेरिका में तूफान से वहां कच्चा तेल का उत्पादन प्रभावित हुआ है जिससे ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी आई है। वहीं चीन की अर्थव्यवस्था में तेज सुधार से तेल की मांग में तेजी की उम्मीद है जिससे कच्चे तेल के दाम में फिर से उछाल की आशंका है।