Categories

February 16, 2025

कार्यकताओं से पीएम मोदी ने भोजपुरी में पूछा हालचाल, यूपी जीतने का दिया मंत्र

Spread the love

वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र के 10 हजार बूथ कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप के माध्यम से संवाद किया। संवाद के जारिए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं ने अंदर जोश भरा और यूपी जीतने का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने भोजपुरी में हालचाल पूछा, जवाब में कार्यकर्ताओं ने बताया कि गरीब लोगों को रोजगार मिल रहा है। सभी बहुत खुश हैं। आपने जिस तरह श्रमिकों पर फूलवर्षा की थी। उसे याद कर काशी विश्वनाथ धाम में श्रमिक आप की तारीफ कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम में पहले धक्का-मुक्की होती थी। अब तो दिव्यता दिख रही है।

जवाब में पीएम ने खुशी जताते हुए कहा, मेरा बूथ अध्यक्ष इतने अच्छे तरीके से अपनी बात सामने रख रहा है। ये सब बाबा की कृपा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न में सभी को जोड़ना चाहिए। निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम था। प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नमो एप डाउनलोड करवाने की जिम्मेदारी दी गई थी। नमो एप से अपने सुझाव व प्रश्न भी प्रधानमंत्री तक पहुंचाए गए। साथ ही टीमों को लाभार्थियों से संवाद का छोटा-छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

सभी नगर निगमों पर BJP का कब्जा, रायपुर से मीनल चौबे ने रचा इतिहास, कांग्रेस का सूपड़ा साफ…

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 17 की मौत, 25 घायल…

कल से चार दिनों में बनेंगे चार विश्व रिकॉर्ड, 10 किमी की सफाई से हाथ के छापे तक बनेंगे ये कीर्तिमान…

विपक्ष की नारेबाजी के बीच वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश…