Categories

March 18, 2025

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30.64%,24 घंटे में 34 लोगों की हुई मौत

Spread the love

    नई दिल्ली
 दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 24,383  नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 34 मौतों की भी पुष्टि हुई है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 30.64% दर्ज की गई. वहीं, 26,236 लोग रिकवर भी हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 92,273 हो गई है.

राष्ट्रीय राजधानी के कोरोना मामलों में जनवरी माह में काफी उछाल देखा गया है. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है. वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले.

इसके अलावा 12 जनवरी को 67 हजार 551 और 13 तारीख को 28 हजार 867 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सामने आए. इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए.  

देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 90,542 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना के 63 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,85,413 हो गई है. वहीं, पूरे भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 13,19,789 हो गई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

सुनीता विलियम्स को लेकर धरती के लिए रवाना हुआ स्पेसएक्स का कैप्सूल, जानें कहां होगी लैंडिग…

संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए…

रायपुर में आईटीबीपी के कांस्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, मौके पर गई जान…

रायपुर MIC मेंबर की घोषणा… लिस्ट में 4 महिलाएं, 10 पुरुषः दीपक को लोककर्म, गायत्री चंद्राकर को स्वास्थ्य, मेयर बोलीं- सभी मिलकर करेंगे विकास…