Categories

March 18, 2025

राजस्थान-दौसा में पत्नी के तबादले के बाद एसपी पति ने संभाली कमान, 24 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

Spread the love

दौसा।

राजस्थान सरकार द्वारा बीती रात जारी आईपीएस तबादला सूची में 24 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया, जिसमें आईपीएस दंपति रंजीता शर्मा और सागर राणा का नाम चर्चा में आ गया। दौसा पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद से रंजीता शर्मा का तबादला कर दिया गया है और अब उनकी जगह उनके पति सागर राणा को जिले की कमान सौंपी गई है।

पहली बार हुआ ऐसा तबादला?
रंजीता शर्मा और सागर राणा दोनों ही 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। रंजीता शर्मा को पहले कोटपूतली में एसपी के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि उनके पति सागर राणा सांचौर में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। अब दौसा एसपी के पद से रंजीता शर्मा का तबादला होने के बाद उनके स्थान पर उनके पति की नियुक्ति की गई है। यह पहला मामला माना जा रहा है, जब किसी जिले में आईपीएस पति-पत्नी की अदला-बदली हुई हो।

तबादला सूची में अन्य बदलाव
दौसा जिले में एक और महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लोकेश सोनवाल का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब जयपुर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का एसपी बनाया गया है। लोकेश सोनवाल हाल ही में आरपीएस से पदोन्नत होकर 2024 बैच के आईपीएस बने हैं। इस तबादला सूची के जारी होने के बाद आईपीएस दंपति की चर्चा राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में तेज हो गई है।

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

सुनीता विलियम्स को लेकर धरती के लिए रवाना हुआ स्पेसएक्स का कैप्सूल, जानें कहां होगी लैंडिग…

संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए…

रायपुर में आईटीबीपी के कांस्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, मौके पर गई जान…

रायपुर MIC मेंबर की घोषणा… लिस्ट में 4 महिलाएं, 10 पुरुषः दीपक को लोककर्म, गायत्री चंद्राकर को स्वास्थ्य, मेयर बोलीं- सभी मिलकर करेंगे विकास…