मनोरंजन
संजय मिश्रा स्टारर 36 फार्महाउस 21 जनवरी को होगी रिलीज
एक्टर संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म 36 फार्महाउस 21 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज हो रही है। इस बात की जानकारी संजय मिश्रा ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दी है। टीजर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 36 -रहस्यमयी नंबर जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है। 21 जनवरी को पता चलेगा 36 का राज। जी-5 पर 36 फार्महाउस देखें। इस मर्डर-मिस्ट्री फिल्म का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया है। फिल्म में संजय मिश्रा के अलावा विजय राज, अमोल पाराशर, बरखा सिंह, अश्विनी कालसेकर और फ्लोरा सैनी जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक बंगले के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रहने वाले सारे किरदारों के बीच 36 का आंकड़ा है।